यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी स्थित कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कालेज (Kasturba-Gandhi-Kanya-Inter-College) के बैंक खाता का संचालन एक साल पहले जिला विद्यालय निरिक्षक द्वारा बंद कर दिया गया था। कालेज का खाता संचालन बंद होने से कालेज के विकास कार्य के साथ–साथ अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे है। खाता संचालन शुरू करने के लिए कालेज प्रशासन ने कई बार विभाग को पत्र भी लिखा है। पर विभाग द्वारा कोई भीं प्रक्रिया नही की गई।
भरवारी के कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कालेज (Kasturba-Gandhi-Kanya-Inter-College) की प्रधानाचार्या के अनुसार बीते मार्च 2022 से जिला विद्यालय निरिक्षक द्वारा वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाकर विद्यालय का खाता बंद कर दिया गया है। ऐसे में कालेज का विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। प्रधानाचार्या के अनुसार जिस वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाकर जिला विद्यालय निरिक्षक द्वारा विद्यालय का खाता बंद किया गया है। उसका निस्तारण भी बीते 8 नवम्बर 2022 को हो चुका है। वित्तीय अनियमिताओं के निस्तारण के बाद भी बीते 10 महीनों से विद्यालय का खाता रिलीज़ नही किया गया।
कालेज के प्रबंधक पितम्बर लाल व प्रधानाचार्या नीलम ने ज्वाइंट लेटर भेजकर जिला विद्यालय निरिक्षक से विद्यालय का खाता पुन: चालू कराने के लिए आग्रह किया। लेकिन विभाग द्वारा कोई सुनवाई नही की गयी। 7 जनवरी 2023 को भी विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम द्वारा विभाग को पुन: रिमाइंडर लेटर भेजा गया। लेकिन विद्यालय का खाता नही शुरू हुआ। ऐसे में प्रधानाचार्या का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों बाद प्रीबोर्ड और यूपी बोर्ड की परीक्षा है। साथ ही विद्यालय में इस्तेमाल होने वाली स्टेशनरी आदि का समान भी खरीदना है, जिसमे समस्या का सामना करना पड़ सकता है।