ओपी राजभर ने अखिलेश यादव के दलित सहभोज को ड्रामा बताया

ओपी राजभर ने कहा, बोले- जब देश का चुनाव होता है तो जनता देश के हित के लिए वोट देती है। भ्रष्टाचार पर बड़े पैमाने पर लगाम लगी है।

0
55

सुभासपा सुप्रीमो ओपी राजभर शनिवार को वाराणसी पहुंचे। ओपी राजभर ने वाराणसी में अपना बयान दिया। अखिलेश यादव के दलित सहभोज पर ओपी राजभर ने प्रहार किया। उन्होंने अखिलेश के दलित सहभोज को ड्रामा बताया। घोसी उपचुनाव में चाचा भतीजे की जोड़ी को लेकर भी बयान दिया। बोले- जब देश का चुनाव होता है तो जनता देश के हित के लिए वोट देती है। भ्रष्टाचार पर बड़े पैमाने पर लगाम लगी है।

अखिलेश यादव के सीट बांटने वाले बयान पर भी ओपी राजभर ने अपना बयान दिया। बोले- अखिलेश यादव ने सीट बांटकर मेरा भी पेट भर दिया था।दोनों नेता झूठ बोलने में माहिर हैं। सपा में शिवपाल यादव को हमेशा शक की निगाह से देखा जा रहा है।

राहुल गांधी के अयोध्या जाने वाली खबर को लेकर बोले- राहुल गांधी कौन सा बड़ा तोप लेकर जा रहे हैं। दर्शन करने से वोट थोड़ी ना मिल जायेगा। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी निशाना साधा। बोले- स्वामी प्रसाद मौर्य को सपा में भेजा गया है। जब तक सपा रसातल में ना पहुंच जाए तब तक डटे रहेंगे।