सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज में बिजली विभाग की लापरवाही से एक व्यक्ति की मौत

दर्जनों बीघे गेहूं की फसल जलकर हुई खाक

0
71

UP: सिद्धार्थनगर जिले (Siddharthnagar district) के डुमरियागंज में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आयी है। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण जहाँ एक व्यक्ति की मौत हो गयी वहीं दर्जनों बीघे गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी है।

आपको बता दें सिद्धार्थनगर जिले (Siddharthnagar district) के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के औसानपुर गांव के सिवान में कंबाइन मशीन से गेहूं की फसल की कटाई की जा रही थी। बिजली तार-खंभों पर मौत बन कर दौड़ रही थी। ग्रामीणों की माने तो तेज हवाओं के बीच बिजली के तार आपस में टकराए और शॉर्ट सर्किट हुआ। शॉर्ट सर्किट से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। शॉर्ट सर्किट से दर्जनों बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है। मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 30 साल बताई जा रही है। मृतक व्यक्ति महाराजगंज जिले के फरेंदा का रहने वाला बताया जा रहा है।

देर से पहुँची फायर ब्रिगेड

तेज हवाओं के बीच आग ने एकदम विकराल रूप ले रखा था। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग पर किसी तरीके से काबू पाया। फायर ब्रिगेड की वही पुरानी कहानी रही। फोन करने के बाद भी फायर ब्रिगेड घंटो तक नहीं पहुँची। हालांकि गनीमत रही कि काफी देर बाद पहुंचने के बाद भी फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की मदद से आग पर पूरी तरीके से काबू पाया गया। इस पूरे प्रकरण में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से एक आदमी ने अपनी जान गवा दी। गरीबों की खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। अब देखना ये है कि इसमें किस तरीके से जिले के आला अधिकारी जांच करेंगे और बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई किस तरीके से करेंगे या आए दिन उनकी लापरवाही से लोगों के घर खेत जलते रहेंगे लोग और अपनी जान गवाते रहेंगे।