मेरठ में करीब नौ महीने बाद कोरोना(Corona) से पीड़ित एक मरीज की जान चली गयी। इस खबर से स्वास्थय विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना(Corona) संक्रमित मरीज की उपचार के दौरान ही मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार, महिला मरीज को पिछले बुधवार को किड़नी के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ अशोक तालियान ने बताया कि अब्दुल्लापुर क्षेत्र की महिला मरीज को किडनी के इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहाँ जांच के दौरान उन्हें कोरोना(Corona) से पीड़ित पाया गया। इसके बाद तुरंत ही उनका कोरोना (Corona)का इलाज शुरू किया गया। वहाँ पर उपचार के दौरान उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें एक निजी अस्पताल से दूसरे निजी मेडिकल हॉस्पिटल में रेफेर कर दिया गया। जहाँ इलाज के दौरान शनिवार को महिला की मौत हो गयी। कोरोना(Corona) प्रोटोकॉल के अनुसार शव को सील कर परिजनों दे दिया गया है। जिसके बाद परिजन शव को एम्बुलेंस से घर लेकर चले गए।
आपको बता दें की शनिवार को हुए 852 सैंपलों की जाँच में पांच नए कोरोना(Corona) संक्रमित मरीज मिले है। इनमे भावनपुर, खरखौदा, कुंडा और पुलिस लाइन हेल्थ पोस्ट से दो कोरोना (Corona)पॉजिटिव मिले है। अब जिले में 74 कोरोना(Corona) संक्रमित सक्रिय मरीज है। इन मरीजों में 70 मरीज होम आइसोलेशन पर जबकि चार का उपचार निजी अस्पतालों में चल रहा है। वही शनिवार को हुई कोरोना पीड़ित महिला मौत के बाद मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ अशोक तालियान ने बताया की मृतक महिला पहले से किडनी की बीमारी की चपेट में थी। अस्पताल में जांच के दौरान उन्हें कोरोना से संक्रमित भी पाया गया। मृतका की मौत के बाद अस्पताल के प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए शव को सील कर परिजनों को दे दिया गया है।