हापुड़ में बाथ टब में डूबने से डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत

स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल

0
64

Hapur: के मोहल्ला काजीवाड़ा में रविवार को खेलते हुए एक डेढ़ वर्षीय मासूम बाथ टब में गिर गया। बाथ टब में भरे पानी में डूबने से मासूम की मौत हो गई। मासूम की मौत से पीड़ित और उसके स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है।

थाना धौलाना क्षेत्र के मोहल्ला काजीवाड़ा में रविवार को घर में एक मासूम खेलते समय बाथ टब में गिर गया। दरअसल हुआ यू था कि बच्चे की माता बच्चे को टब के पास छोड़कर किसी काम से चली गई थी। जब वह लौट कर आयी तब तक बच्चा पानी में डूब चूका था। जब तक बच्चे को बाथटब से बाहर निकाला गया तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी।

परिवार में मचा कोहराम

मामले की जानकारी मिलने पर पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। इस घटना से सभी स्तब्ध है। बाद में गमगीन माहौल में बच्चे के शव को दफना दिया गया । मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित हापुड़ (Hapur) के मोहल्ला काजीवाड़ा का रहने वाला जावेद पेशे से दर्जी है। धौलाना कस्बा में ही उसकी दुकान है।

रविवार दोपहर उसकी पत्नी ने घर की दुसरी मंजिल पर डेढ़ वर्षीय पुत्र अयान को नहलाने के लिए बाथ टब में पानी भरा था। इस दौरान अयान टब के आसपास ही खेल रहा था। इस बीच वह किसी काम से नीचे आ गई। खेलते-खेलते अयान बाथ टब के पास पहुंचा और औंधे मुंह टब में गिर गया। इस कारण पानी में डूबने से अयान की मौत हो गई।

कुछ देर बाद जब पीड़ित की पत्नी छत पर पहुँची तो पुत्र को औंधे मुंह टब में पड़ा देखा। उसे देखते ही उसकी चींख निकल गई। चींख सुनकर उसके स्वजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। बच्चे की हालत को देखकर सभी के होश उड़ गए। आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शाम के वक्त स्वजन और काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी में बच्चे के शव को जमीन में दफना दिया गया। मासूम की मौत से पीड़ित और उसके स्वजनो का रो-रो कर बुरा हाल है