आज के दिन मोदी सरकार को सत्ता में आए नौ वर्ष हुए पूरे

भारतीय जनता पार्टी ने सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर विभिन्न जनसंपर्क कार्यक्रमों के जरिए मंगलवार से एक महीने के अभियान की योजना बनाई है।

0
6

आज मोदी सरकार (Modi government) को सत्ता में आए नौ वर्ष पूरे हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने केंद्र में उनकी सरकार (Modi government) के नौ वर्ष पूरे होने पर मंगलवार को कहा कि, लोगों के जीवन को बेहतर करने की उनकी इच्छा उनके हर फैसले का कारण रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “आज, हम राष्ट्र की सेवा में 9 साल पूरे कर रहे हैं। मैं कृतज्ञ और आभारी हूं। (इस दौरान) किए गए हर फैसले, उठाए गए हर कदम के पीछे लोगों का जीवन बेहतर बनाने की इच्छा रही है। हम एक विकसित भारत के निर्माण के लिए और भी मेहनत से काम करते रहेंगे।”

प्रधानमंत्री बुधवार को राजस्थान के अजमेर में एक रैली को संबोधित करेंगे

भारतीय जनता पार्टी ने सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर विभिन्न जनसंपर्क कार्यक्रमों के जरिए मंगलवार से एक महीने के अभियान की योजना बनाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राजस्थान के अजमेर में एक रैली को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्रियों और कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार (Modi government) के सत्ता में 9 साल पूरे होने के मौके पर सोमवार को देशभर में उसकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला था।

गौरतलब है कि, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मई 2019 को लगातार दूसरी बार बतौर प्रधानमंत्री, देश की कमान संभाली थी। लोकसभा की 543 सीटों में भाजपा ने 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी।