मकर संक्रांति के मौके पर भोर से ही घाटों पर लगा भक्तों का ताता

भोर से ही कड़ा के कुबरी घाट, संदीपन घाट सहित गंगा नदी के घाटों पर लगा स्नान करने वाले भक्तों का ताता

0
64
Makar Sankranti

यूपी के कौशाम्बी जिले में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के मौके पर भोर से ही कड़ा के कुबरी घाट,संदीपन घाट,शहजादपुर घाट,बादनपुर घाट सहित गंगा नदी के घाटों पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है। हजारों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु भक्त आस्था के साथ गंगा स्नान कर रहे है और खिचड़ी का दान कर रहे है।

इस दौरान गंगा घाटों पर पुलिस द्वारा गहरे पानी में न जाने के लिए गंगा नदी में बेरी केटिंग लगाई गई है। सुरक्षा के लिए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है। श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वह गहरे पानी में न जाए। श्रद्धालुओं से कहा गया कि वे जल्द स्नान कर पूजा अर्चना कर ले। जिससे कि श्रद्धालुओं को समस्या न हो।

अमित शाह , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित सभी प्रमुख नेताओ ने देशवासियों को मकर संक्रांति की बधाइयाँ दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज अहमदाबाद के वेजलपुर में पतंग उत्सव में हिस्सा लिया।