राणापुर में महावीर जयंती पर भगवान की पालकी के साथ निकला चल समारोह

विविध आयोजनो में समाज जनों ने दिखाया उत्साह

0
180

राणापुर: महावीर जयंती (Mahavir Jayanti) के उपलक्ष में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी राणापुर के श्री श्वेतांबर जैन समाज के द्वारा विभिन्न आयोजन कर जयंती उल्लास के साथ मनायी गयी। सुबह महिला परिषद के द्वारा भगवान के जयकारे के साथ प्रभात फेरी निकाली गई । श्वेतांबर जैन समाज के द्वारा श्री सुविधिनाथ मंदिर एवम श्री मुनीसुव्रत जिनालय से दो अलग-अलग चल समारोह भगवान जी की पालकी में निकाले गए । नगर के समस्त श्वेतांबर जैन समाज के घरों से दोनों चल समारोह में विराजित भगवान के समक्ष अक्षत एवं श्रीफल के द्वारा गहुली की गई।

श्री मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय से बैंड की समधुर धुन पर जैन गीतों के साथ युवाओं के द्वारा नाचते-गाते, भगवान के जयकारे लगाते हुए चल समारोह निकाला गया, जो नगर के प्रमुख मार्गो से निकलता हुआ पुनः मंदिर पहुंचा। समाज के घरों के अलावा अनेक अजैन घरों से भी भगवान के समक्ष गहुली की गई। आजाद चोक पर नप उपाध्यक्ष पति आशीष सोनी एवम भाजपा नेता नप अध्यक्ष के पिता दिलीप नलवाया ने भगवान के समक्ष गहुली की। जुलूस में महिलाएं 14 सपना जी को सिर पर उठाए चल रही थी। उत्साह, उमंग व जयकारे के साथ नाचते-झूमते भगवान महावीर जयंती (Mahavir Jayanti) के वरघोड़ा पुनः मंदिर जी पहुंचा । यहाँ भगवान जी को विराजमान करने के पश्चात चेत्यवंदन किया व आरती हुई।

महावीर जयंती (Mahavir Jayanti) के उपलक्ष्य में पंकज सज्जनलाल कटारिया, मंगल दिवा समरथमल नाहर, गुरुदेव की आरती का लाभ राजेंद्र ए कटारिया ने लिया। प्रभावना मोतीलाल सालेचा की और से वितरित की गई। सुबह का स्वामिवात्सल्य का लाभ चंद्रसेन कटारिया परिवार की और से लिया गया। श्री संघ की और से उनका बहुमान किया गया। दोपहर में पूजन का आयोजन सज्जनलाल कटारिया एवम अभय कटारिया की तरफ से किया गया। पार्श्व संगीत मंडल द्वारा भक्ति गीतों का आयोजन किया गया।