सलेमपुर लोकसभा से बीजेपी के घोषित प्रत्याशी का ओमप्रकाश राजभर ने किया विरोध

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एक निजी अस्पताल का उदघाटन करने पहुंचे थे।

0
49

उत्तर प्रदेश: बलिया (Ballia) के सिकन्दरपुर में आयोजित शोषित, वंचित, जागरण महारैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने सलेमपुर लोकसभा सीट से बीजेपी से घोषित उम्मीदवार पर सवाल उठाए। उन्होंने खुले मंच से सलेमपुर लोकसभा सीट से बीजेपी से दो बार से लगातार सांसद और तीसरी बार बीजेपी से घोषित उम्मीदवार रविन्द्र कुशवाहा का विरोध किया। ओमप्रकाश राजभर ने रविन्द्र कुशवाहा को अपना विरोधी बताया। उन्होंने कहा 10 साल से सांसद ने आज तक किसी गरीब का पांच हजार रुपये का इलाज नही कराया है। सत्ता में रहकर कुछ करने की हिम्मत नही है।

वही राजेश दयाल बिना सदन में गये ही बिना सत्ता के लाखों गरीब लोगों का इलाज कराया। ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने कहा अमित शाह से कल की मुलाकात काफी गरम रही। कुछ खट्टी कुछ मीठी रही। रात एक बजे तक उनकी बातचीत अमित शाह से होती रही। पहले उन्होंने अमित शाह के बुलाये जाने से इनकार कर दिया था लेकिन फिर अमित शाह द्वारा मुझे जिद्दी कहने पर गया।

आपको बता दे कि ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) सलेमपुर लोकसभा सीट भाजपा से मांग रहे थे। जहाँ से वह राजेश सिंह दयाल को चुनाव लड़ाना चाहते थे। राजेश सिंह दयाल एक बहुत बड़े कारोबारी है और उनसे राजभर के परिवारिक संबंध भी है। राजेश दयाल के दिवंगत बेटे ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर के क्लास फेलो भी रहे है। इसी वजह से ही उनके लंबे समय से पारिवारिक संबंध रहे है।

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बयान देते हुए कहा कि एनडीए यू पी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होने इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुये कहा कि विपक्षियों ने ठाना है कि मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है। ओपी राजभर ने मीडिया के सवालों का जवाब भोजपुरी भाषा मे देते हुये कहा कि कुछ लोग सट कर और कुछ लोग हट कर बीजेपी का साथ दे रहे हैं। उन्होने दलित वोटों के सवाल पर सरकार की योजनाओं को गिनाते हुये कहा कि दलितों मे 65 जातियां हैं।जिनमे 64 जातियां बीजेपी के साथ हैं, तो एक अकेली जाति क्या कर लेगी? सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एक निजी अस्पताल का उदघाटन करने पहुंचे थे।

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बयान देते हुए कहा कि एनडीए यू पी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होने इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुये कहा कि विपक्षियों ने ठाना है कि मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है। ओपी राजभर ने मीडिया के सवालों का जवाब भोजपुरी भाषा मे देते हुये कहा कि कुछ लोग सट कर और कुछ लोग हट कर बीजेपी का साथ दे रहे हैं। उन्होने दलित वोटों के सवाल पर सरकार की योजनाओं को गिनाते हुये कहा कि दलितों मे 65 जातियां हैं।जिनमे 64 जातियां बीजेपी के साथ हैं, तो एक अकेली जाति क्या कर लेगी? सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एक निजी अस्पताल का उदघाटन करने पहुंचे थे।

यूपी को अलग कर जल्द बनाएंगे पूर्वांचल राज्य, खुद बनेंगे मुख्यमंत्री

बलिया के सिकन्दरपुर में आयोजित शोषित, वंचित, जागरण महारैली में ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा ऐलान करते हुए अपनी अगली स्ट्रेटेजी का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि वह जल्द यूपी को अलग कर पूर्वांचल राज्य बनाएंगे और खुद बनेंगे पूर्वांचल राज्य का मुख्यमंत्री। जब ऐसा होगा तब राजभरों को आवास, शौचालय नही मांगना पडेगा। जहाँ उसका मुख्यमंत्री जाएगा पूरा प्रशाशन उसके पीछे होगा। तब वह पूछेंगे आवास क्यो नही बना? शौचालय क्यो नही बना? थोड़ी सी और ताकत दे दो पूर्वांचल राज्य बनाकर राजभरों की सरकार बना दूंगा। उन्होंने कहा कि मै उस पर अंदरखाने काम कर रहा हूँ।