नीतीश कुमार के इस्तीफे पर ओम प्रकाश राजभर ने कसा तंज

ओम प्रकाश राजभर ने तंज कसा है कि नीतीश कुमार वहां प्रधानमंत्री बनने गए थे लेकिन किसी ने भाव नहीं दिया तो वापस चले आए।

0
26

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही राजद के गठबंधन के साथ बनी उनकी सरकार भी गिर गई है। आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का एनडीए के साथ जाना तय माना जा रहा है। I.N.D.I.A. गठबंधन में इस बड़ी टूट पर सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर ने तंज कसा है कि नीतीश कुमार वहां प्रधानमंत्री बनने गए थे लेकिन किसी ने भाव नहीं दिया तो वापस चले आए।

ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ‘ये तो होना था। जब ये (नीतीश कुमार) गए थे वहां प्रधानमंत्री बनने और किसी ने स्वीकार नहीं किया तो फिर लौटकर चले आए। सोचे कि कम से कम हमारा पद बचा रहे।’ बता दें कि सपा के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ चुके ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा पिछले साल एनडीए में शामिल हो गई। इसके बाद से ही राजभर योगी सरकार में मंत्री बनने का इंतजार कर रहे हैं। बताया जाता है कि मंत्री बनने की शर्त पर ही उन्होंने एनडीए में शामिल होना स्वीकार किया था।

नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद समाजवादी पार्टी ने भी रिऐक्शन देते हुए कहा कि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए था। कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया है कि भाजपा ने सीबीआई का डर दिखाकर नीतीश कुमार को अपने पाले में किया है। वहीं निषाद पार्टी के संजय निषाद ने कहा कि जो भी एनडीए गठबंधन को समर्थन करने का फैसला लेता है, हम उसे सपोर्ट करेंगे। उन्होंने कहा कि हम 39 दलों ने तय किया है कि बीजेपी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।