ओम बिरला ने की कार्यवाही, लोकसभा से तीन और सांसद निलंबित

कांग्रेस सांसद डी के सुरेश (DK Suresh), नकुल नाथ (Nakul Nath) और दीपक बैज (Deepak Baij) को निलंबित किया गया है।

0
74

संसद से विपक्षी सांसदों के निलंबन की प्रक्रिया लगातार जारी है। संसद के शीतकालीन सत्र के 14वें दिन यानि आज (21 दिसंबर) लोकसभा में विपक्ष के 3 और सांसदों को निलंबित कर दिया गया। हंगामा करने के कारण इन सांसदों पर स्पीकर ओम बिरला ने कार्यवाही की है। कांग्रेस सांसद डी के सुरेश (DK Suresh), नकुल नाथ (Nakul Nath) और दीपक बैज (Deepak Baij) को निलंबित किया गया है। इन्हें मिलाकर संसद से कुल 146 सांसद अब तक सस्पेंड किए जा चुके हैं। इनमें 112 लोकसभा और 34 राज्यसभा के हैं।

सांसदों के निलंबन का सिलसिला 14 दिसंबर को शुरू हुआ था, जब विपक्षी सांसद संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से बयान देने की मांग उठाई। इस दिन लोकसभा से 13 और राज्यसभा से एक सांसद को सस्पेंड किया गया।

वही 18 दिसंबर को कुल 78 सांसदों (लोकसभा-33, राज्यसभा-45) को निलंबित किया गया। आजादी के बाद पहली बार एक ही दिन में इतने सांसद निलंबित किए गए हैं। इसके बाद 20 दिसंबर को लोकसभा से 2 सांसदों को निलंबित किया गया। अब 21 दिसंबर को 3 और लोकसभा सांसद निलंबित किए गए हैं।