अधिकारियों ने गाँव में लगाई चौपाल

सुनी जाएगी ग्रामीणों की समस्याये

0
75

कौशाम्बी: प्रदेश सरकार के आदेशानुसार विकास खंड कड़ा के ग्राम सभा भैरायें में ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों ने ग्राम चौपाल (chaupal) का आयोजन किया। इस चौपाल में सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में बताया गया है। इस दौरान तमाम ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याए जिम्मेदारों को बतायी है। इस गाँव में अधिकाधिक लोगों ने राशन कार्ड उपलब्ध करवाने की मांग की है, जिससे राशन मिल सके।

जिन्हे प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) नही मिल रही है उसकी शिकायत रखी है। वहीं ग्राम पंचायत अधिकारी राहुल सिंह ने बताया 12 राशन कार्ड 1आवास 2 किसान सम्मान निधि, 3 पेंशन की शिकायत सम्बन्धी पत्र प्राप्त हुई है। जिनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाएगा। इस चौपाल (chaupal) में एडीओ कृषि पवन जायसवाल, कॉपरेटिव अनिल मिश्र, लेखपाल राजेन्द्र कुमार, शिक्षा विभाग दीपक कुमार, माले ग्राम प्रधान गोपी मौर्य,पंचायत सहायक नीतीश कुमार मौर्य सहित जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे है।