देशभर में देवी साधना के महापर्व नवरात्रि की धूम है जिसका आरंभ 15 अक्टूबर से हो चुका है ओर समापन 23 अक्टूबर को हो जाएगा। नवरात्रि का त्योहार पूरे नौ दिनों तक चलता है जिसमें मां दुर्गा के नौ अलग अलग स्वरूपों की भक्त विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं।
मान्यता है कि ऐसा करने से घर परिवार में सुख शांति आती है लेकिन कुछ ऐसी चीजें है जो माता रानी को भूलकर भी अर्पित नहीं करनी चाहिए वरना देवी क्रोधित हो जाती है और इसका अशुभ परिवार संतान और पति को झेलना पड़ सकता है तो आज हम आपको उसी के बारे में बता रहे हैं।
नवरात्रि में देवी मां को ना चढ़ाएं ये चीजें
शारदीय नवरात्रि के पावन दिनों में देवी मां को खुश करने के लिए भूलकर भी दूर्वा उन्हें अर्पित ना करें। ऐसा करने से माता रानी नाराज़ हो जाती है जिसका अशुभ परिणाम भी झेलना पड़ता है। अधिकतर देवी मां को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि भर दुर्गा चालीसा, दुर्गा मंत्र और दुर्गा सप्तशती का पाठ करते हैं लेकिन इस दौरान एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि भूलकर भी पाठ के बीच से उठे नहीं ऐसा करना अच्छा नहीं माना जाता है और ना ही इसका फल मिलता है। मान्यता है कि मां दुर्गा को अगर उनके प्रिय पुष्प अर्पित किए जाए तो इससे वो प्रसन्न हो जाती है ऐसे में नवारत्रि पूजन में माता को लाल रंग के पुष्प चढ़ाए और चंदन लगाएं। इसके अलावा किसी और रंग का प्रयोग न करें।
अगर आप नवरात्रि के दिनों में दुर्गा सप्तशती का पाठ कर रहे हैं तो ऐसे में पाठ थोड़ी हल्की आवाज में करें। इसके अलावा कवच, कीलक और अर्गला स्तोत्र का पाठ भी ऐसे ही करें। ऐसा करने से देवी की कृपा मिलती है। देवी को भूलकर भी मदार के पुष्प अर्पित न करें। ऐसा करने से माता क्रोधित हो सकती है जिसका बुरा प्रभाव संतान और पति को झेलना पड़ेगा।