Odisha: सड़क हादसे में पूर्व सांसद प्रसन्ना आचार्य हुए घायल

प्रसन्ना आचार्य (Prasanna Acharya) की कार एक ट्रक से टकरा गई जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।

0
29

ओडिशा (Odisha) के संबलपुर जिले (Sambalpur district) में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बीजू जनता दल (Biju Janata Dal) के उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद प्रसन्ना आचार्य (Prasanna Acharya) घायल हो गए है। प्रसन्ना आचार्य (Prasanna Acharya) की कार एक ट्रक से टकरा गई जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने बताया कि यह हादसा रैदाखोल में बालाडीह के समीप बृहस्पतिवार देर रात करीब 1 बजे हुआ।

प्रसन्ना आचार्य (Prasanna Acharya) भुवनेश्वर से संबलपुर जा रहे थे और इसी दौरान उनकी कार ऑक्सीजन लेकर जा रहे एक टैंकर से टकरा गई। आचार्य और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि उनके चालक को मामूली चोटें आई हैं।

संबलपुर के पुलिस अधीक्षक मुकेश भामु ने बताया कि आचार्य और उनके पीएसओ दोनों की हालत खतरे से बाहर है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए विमान से भुवनेश्वर लाया जाएगा। वही पुलिस ने ट्रक के चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।