हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर ओबैसी ने किया पलटवार

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, हिंदुओं को अपनी आस्था पर गर्व करने से कौन रोक रहा है।

0
65

कर्नाटक (Karnataka) के बेलगाम में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) के गर्व से हिंदू बोलनेवाले के बयान पर पलटवार करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओबैसी (Asaduddin Obaisi) ने ट्वीट किया है।

उन्होंने (Himanta Biswa Sarma) कहा कि, असम के भाजपा सीएम ने यह स्वीकार लिया है कि नरेंद्र मोदी के साढ़े आठ साल के शासन में उन्हें कोई ऐसा शख्स नहीं मिला जो गर्व से कहे वह हिंदू है। असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि, हिंदुओं को अपनी आस्था पर गर्व करने से कौन रोक रहा है।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि, “हमारे देश में बहुत सारे लोग हैं जो कि बहुत गर्व से बोलते हैं कि मैं मुसलमान हूं। बहुत से लोग गर्व से खुद को इसाई बोलते हैं। इस बात से मुझे कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन हमें ऐसा भी व्यक्ति चाहिए जो गर्व से कह सके हैं वो हिंदू है। ऐसे व्यक्ति की हमें जरूरत है। बेलगाम में मैं आज देख रहा हूं कि हर कोई एक साथ जय भवानी, जय शिवाजी, भारत माता की जय। ऐसे व्यक्ति की जरूरत है। ऐसे लोगों से ही हमारा देश विश्व गुरू बनेगा।” बता दें कि, हिमंत बिस्वा सरमा अकसर अपने बयानों के चलते चर्चा में बने रहते हैं।