प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब घोटाले से सम्बंधित मामले में बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ने गौतम मल्होत्रा (Gautam Malhotra) को गिरफ्तार किया है। गौतम मल्होत्रा (Gautam Malhotra), पूर्व अकाली दल (Akali Dal) के विधायक दीप मल्होत्रा के बेटे हैं। गौतम मल्होत्रा पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है और वह शराब बनाने वाली बड़ी कंपनी ओएसिस ग्रुप (Oasis Group) के डायरेक्टर हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, गौतम मल्होत्रा (Gautam Malhotra) को दिल्ली की कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहाँ प्रवर्तन निदेशालय उन्हें हिरासत में लेने की माँग कर सकती है। बता दें कि, गौतम पंजाब और अन्य क्षेत्रों में शराब के कारोबार से जुड़े हुए हैं।
इससे पूर्व दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में कथित घोटाले का मामले में आज सुबह सीबीआई ने हैदराबाद से चार्टर्ड एकाउंटेंट बुचिबाबू गोरंटला (Buchibabu Gorantla) को गिरफ्तार किया था। बता दें कि, इस मामले में जांच एजेंसी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आरोपी बनाया है और उनसे पूछताछ भी की जा चुकी है।
इस मामले में जिस सीए बुचिबाबू गोरंटला पर कार्रवाई हुई है, वह भारतीय राष्ट्रीय समिति (Indian National Committee) की नेता के कविता के पूर्व सहयोगी बताए जा रहे हैं। बता दें कि के कविता तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव की बेटी हैं।