रियासी बस हमला पर नुपूर शर्मा ने दी अपनी प्रतिक्रिया

नुपूर शर्मा सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि किसी भी रूप में आतंकवाद को माफ नहीं किया जा सकता है।

0
9

जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार को तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में जा गिरी। इस आतंकी हमले में 9 लोगों की मौत हो गई। इस हमले का षड्यंत्र पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की शह पर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने रचा था। इस नृशंस हत्याकांड को चार आतंकियों ने अंजाम दिया था।

इस घटना की हरतरफ कड़ी निंदा हो रही है। वहीं, इस हमले पर भारतीय जनता पार्टी की पूर्व नेता नुपूर शर्मा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि किसी भी रूप में आतंकवाद को माफ नहीं किया जा सकता है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है। पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना कर रही हूं।