Sandila: कोतवाली संडीला प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह (Dilesh Kumar Singh) ने पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों को थाने परिसर में बुलाकर बकायदा परेड कराते हुए उन्हें सभ्य समाज़ में जुड़ने के लिए प्रेरित किया। जिसमे सभी पुलिस कर्मियों को सहयोग करने का वादा किया। बता दे कि, कोतवाली प्रभारी संडीला श्री दिलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों में समाज़ विरोधी कृत्य करने में काफ़ी कमी आई है। जिस कारण समाज के वरिष्ठ लोगों का जीवन बेहद सुखमय व्यतीत हो रहा है।
नगर के हर एक चौराहा पर 24 घण्टे पुलिस की उपस्थिति के साथ सभ्रांत नागरिकों के हाल-चाल पूँछने व नगर के सर्वांगीण विकास के साथ काफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए परामर्श लेना संडीला पुलिस की प्रतिदिन दिनचर्या का हिस्सा बन गई है। इसलिए संडीला में मित्र पुलिस की छवि बेहतर बनी हुई है। नगर का कोई भी बच्चा हो या फिर बुजुर्ग अथवा महिला से लेकर युवा हर आयु वर्ग के लोग पुलिस का बखूबी साथ प्रयोग कर रहे हैं। जबकि पहले लोग एक ख़ौफ़ के रूप में देखा करते थे।वर्तमान समय में संडीला पुलिस सामाजिक व कानूनी न्याय व्यवस्था के बेहतर संयोजन साथ अपने कर्तव्यों का सभी जगह पालन करते दिखाई देती है।
समाज़ की मुख्यधारा दूषित न होने पाए इसीलिए कोतवाली संडीला के प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने मंगलवार को क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों को पुलिस थाने पर बुलाकर उन्हें समाज़ की सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विशेष जिम्मेदारी सौंपी। जिसमें क्षेत्र में किसी भी प्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों व समाजविरोधी कार्यों को अंजाम देने वाले लोगों की हर गतिविधियों पर नजर रखने के साथ पुलिस को तत्काल प्रभाव से जानकारी व छोटे से छोटे झगड़े फ़साद व अन्य गतिविधियों में शामिल न होने की बात भी कही। जिस पर सभी हिस्ट्रीशीटरों ने बकायदा एक लिखित शपथपत्र भी पुलिस को सौंपा है।