जून महीने की शुरुआत हो गई है और राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत कई राज्यों में मौसम में फिलहाल राहत बरकरार है लेकिन दिल्ली (Delhi) सहित कई राज्यों में अब जल्द ही गर्मी का सितम स्टार्ट होने वाला है। मई के अंतिम सप्ताह में हुई लगातार बारिश-बूंदाबांदी से एक तरफ जहां लोगों को राहत मिली है तो वहीं बारिश के बाद कई राज्यों में हीटवेव का कहर शुरू हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी तापमान अब धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो गया है।
पश्चिमी विक्षोभों के कारण दिल्ली (Delhi) में कई दिन लगातार तेज हवाएं और बारिश से मौसम सुहावना बना रहा और एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली में अब भी मौसम में नरमी बरकरार है और हल्की बूंदाबांदी के भी आसार बन रहे हैं, लेकिन सात जून के बाद तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला जाएगा। इससे दिल्ली में एक बार फिर से हीटवेव का प्रकोप झेलना पड़ सकता है।
IMD के मुताबिक, महाराष्ट्र में मॉनसून जल्द ही दस्तक देने वाला है। माना जा रहा है कि, यहां 10 जून तक मॉनसून पहुंच सकता है। महाराष्ट्र के साथ ही गुजरात के तमाम इलाकों में 20 जून को मॉनसून दस्तक दे सकता है। जिसके बाद गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। वहीं मध्य प्रदेश में भी 15 से 20 जून को मॉनसूनी बारिश होने की संभावना जताई गई है और छत्तीसगढ़ में 25 जून को मॉनसून दस्तक देने जा रहा है। बिहार की बात करें तो यहां मॉनसून 15 जून को आने की संभावना जताई गई है। दिल्ली में सबसे 30 जून को मॉनसूनी बारिश देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि, पश्चिमी विक्षोभ के असर से लगातार होने वाली बारिश का दौर अब खत्म होने वाला है। हालांकि बीच-बीच में बूंदाबांदी के आसार हैं और बादलों की आवाजाही भी देखने को मिल सकती है।