Noida: आशिक के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की पिटायी

0
23

Noida: यदि आप एक पुरुष हैं और दिनभर किसी कंपनी में काम करने के बाद थक हार कर घर पहुंचते हैं तो आप क्या चाहेंगे। यही कि आपकी बीवी आपको पानी आदि दे और आपको दुलार करें। दिनभर काम करने के बाद व्यक्ति जब अपने घर पर पहुंचे और उसकी बीवी किसी अनजान व्यक्ति के साथ नजर आए तो क्या होता है? इसका अंदाजा भी आप सहज ही लगा सकते हैं। ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में हुआ है। यहां पर एक व्यक्ति फैक्ट्री में दिनभर काम करने के बाद जब अपने कमरे पर पहुंचा तो उसकी बीवी किसी अनजान व्यक्ति के साथ मौजूद थी।

पूरा मामला नोएडा (Noida) के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र के सेक्टर 25 के ग्राम मोरना निवासी रामआसरे (काल्पनिक नाम) एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। सोमवार, 20 नवंबर की शाम वह ड्यूटी खत्म करके अपने घर पहुंचा तो वहां पर ग्राम चौड़ा निवासी एक व्यक्ति मौजूद मिला, जो उसकी बीवी के साथ था। अनजान व्यक्ति के बारे में जब रामआसरे ने अपनी पत्नी से पूछा तो उसकी पत्नी अचानक से गुस्सा हो गई और झगड़ा करने लगी।

पीड़ित रामआसरे ने नोएडा के थाना सेक्टर 24 में दी शिकायत में बताया कि जब उसकी पत्नी ने उसके साथ झगडा किया तो उसने इसका विरोध किया। इस पर उसकी पत्नी और अनजान व्यक्ति अचानक से हमलावर हो गए और मारपीट करने के साथ ही पास ही में पड़ी लोहे की रॉड उठाकर उसके सिर में मार दी, जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। पुलिस वालों ने रामआसरे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। रामआसरे ने थाना 24 पुलिस से आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।