Noida: विश्वकप फाइनल में दिनभर रहा जोश रात को हार के बाद मायूसी

शहर के कई सेक्टर व सोसाइटियों में मैच देखने के लिए खास इंतजाम किए गए थे। बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी, खान-पान की व्यवस्था की गई थी।

0
19
Noida

नोएडा में विश्वकप फाइनल में हार के बाद लोगों में मायूसी छा गई। दिन भर लोगों में मैच को लेकर जोश दिखा, रात होते ही समीकरण बदलते गए और लोग बेहद निराश हो गए। मिठाई, ढोल, आतिशबाजी की जितनी भी तैयारियां की गई थीं, वह सब धरी की धरी रह गईं। परिणाम से पहले ही जगह-जगह लाइव स्क्रीनिंग की जगहों को खाली कर लोग वापस लौट गए। ऑस्ट्रेलिया के मैच जीतने के बाद तो लोग रुआंसे हो उठे। रेस्तरांट, पब, बार सभी जगह सन्नाटा छा गया। रात 11 बजे तक चलने वाले मॉल नौ बजे तक ही सूने हो गए।

भारत आस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप फाइनल को लेकर रविवार सुबह से ही हर सेक्टर व सोसाइटियों में मैच को देखने सहित जीत पर जश्न मनाने की तैयारी की गई थी। सुबह से ही हवन भी किए गए थेए। मंदिरों व छठ घाटों पर भी भारत की जीत के लिए प्रार्थना की गई थी। मैच शुरू होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर गया।

भारत के लगातार विकेट गिरे, लेकिन तब तक लोगों ने धैर्य बनाए रखा। भारतीय गेंदबाजों शुरू में तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों जल्द आउट कर एक बार फिर भारत की जीत की उम्मीद जगा दी, लोगों में भी उत्साह बढ़ गया, लेकिन फिर काफी देर तक विकेट न मिलने पर जीत से दूर जाते मैच को निराश नजरों से देखते रहे। अंत में हार से पहले ही लोग अपने-अपने घरों को लौट गए। लोगों ने बताया कि जीत के जश्न के लिए पहले से ही मिठाई व ढोल नगाड़े वालों को ऑर्डर दिए थे, लेकिन पता नहीं था ऐसा होगा।

शहर के कई सेक्टर व सोसाइटियों में मैच देखने के लिए खास इंतजाम किए गए थे। बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी, खान-पान की व्यवस्था की गई थी। लेकिन शाम होते ही सब कुछ शांत हो गया। कई सेक्टर व सोसाइटियों में लाइव स्क्रीनिंग तक रोक दी गईं।