Noida: नोएडा में 1 नवंबर से यातायात माह की शुरुआत हो चुकी है। इसके तहत पूरे कागजात साथ में नहीं रखने या नियमों का उल्लघंन करने पर चालान काटे जा रहे हैं। साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति आम लोगों और वाहन चालकों को जागरूक भी किया जा रहा है। इस दौरान बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, रॉन्ग साइड, बिना लाइसेंस ड्राइविंग आदि के लिए चालान काटे जा रहे हैं। इसी क्रम में आज ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर सेक्टर 127 चौकी प्रभारी का हंटर चला है। बता दें कि चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ एचसीएल गेट नंबर 1 के सामने विपरीत दिशा मैं चलने वाले वाहनों एवं नो पार्किंग में खड़े वाहनों का चालान किया।