नोएडा: चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

0
24

Uttar Pradesh: नोएडा (Noida) में मंगलवार की दोपहर सड़क पर दौड़ रही अल्टो कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि कार से आग की लपटें उठती देखकर चालक समय रहते बाहर निकल आया। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया।

नोएडा (Noida) के सेक्टर 71 स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर के पास जा रही अल्टो कार से अचानक धुआ उठने पर चालक ने कार को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। थोड़ी ही देर में कार से आग की लपटे उठने लगी। देखते ही देखते कार धूं धूंकर जल उठी।

कार से उठे आग के गुबार को देखकर राहगीरों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। कुछ लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इस दौरान किसी व्यक्ति ने थाना फेस तीन पुलिस व फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी। कार में आग लगने से ट्रेफिक जाम की स्थिति बन गई।

चीफ फायर ऑफिसर सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि मौके पर पहुंची एक दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि संभवत: शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगी थी। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।