नोएडा सेक्टर-26 निवासी शेफ जितेंद्र की 23 नवंबर को फ्रांस में मृत्यु हो गई। पेरिस स्थित भारतीय दूतावास की मदद से जितेंद्र की पत्नी के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई। कई बार कोशिश के बाद भी नंबर स्वीच ऑफ मिला। भारतीय दूतावास ने सेक्टर-20 कोतवाली प्रभारी के सीयूजी नंबर पर संपर्क कर जितेंद्र के बारे में सूचना दी। साथ ही उनके परिजन से बात कराने के लिए कहा।
सेक्टर-26 पहुंची पुलिस को पता चला कि साल 2008 में जितेंद्र के भाई आनंद व उनका पूरा परिवार नोएडा से मकान बेचकर गाजियाबाद के इंदिरापुरम में शिफ्ट हो गया है। इसके बाद एसीपी रजनीश वर्मा की अगुवाई में सेक्टर-20 पुलिस व निठारी चौकी की एक टीम ने जितेंद्र के परिजन की तलाश शुरू की गई।
सी-185 नंबर के मकान में रहने वाले लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने गाजियाबाद में उनके शिफ्ट हो जाने की बात कही। पुलिस 24 नवंबर को इंदिरापुरम के पते पर पहुंची। जहां आनंद को जितेंद्र के बारे में जानकारी दी गई और फ्रांस में भारतीय दूतावास के अधिकारियों से बात कराई गई।
फ्रांस में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने भरोसा दिया है कि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जितेंद्र के शव को गाजियाबाद भेज दिया जाएगा। इसमें करीब दस दिन का समय लगेगा। इधर परिजन को तलाशने के बाद नोएडा पुलिस इस मामले को लेकर स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बता पा रही है।
जितेंद्र के शव को कब तक परिजन को सौंपा जाएगा। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के प्रवक्ता ने कहा है कि शेफ जितेंद्र के परिजन को तलाश कर बात कराने को लेकर फ्रांस में भारतीय दूतावास ने नोएडा पुलिस के कामकाज की सराहना करते हुए प्रशंसा की है।