नोएडा ने फाइनल मैच जीत कर ज्वाला कप पर किया कब्जा

बबेरू ग्राउंड में आयोजित ज्वाला कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हरियाणा बनाम नोएडा के मध्य खेला गया।

0
47

उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद के जेपी शर्मा इंटर कालेज बबेरू ग्राउंड में आयोजित ज्वाला कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हरियाणा बनाम नोएडा के मध्य खेला गया। हरियाणा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 रन में दो विकेट खो दिए। वही सतनाम ने संभल कर आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद में 47 रन बनाया। दूसरे छोर से बल्लेबाजी कर रहे सौरव ने 33 गेंद में 46 रन बनाकर अपनी टीम का योगदान किया।

हरियाणा टीम ने 4 विकेट खोकर 20 ओवर में 199 रन बनाया। नोएडा के गेंदबाज कोई कारनामा नहीं कर सके। गेंदबाज रॉकी, गौरव, मोनू एक- एक विकेट ले सके है। वही नोएडा टीम के बल्लेबाजों ने 18 ओवर 4 गेंद पर 5 विकेट खोकर 201 रन बनाकर जीत लिया। वही मोनू ने 60 रन, प्रतीक ने 49 रन व यशवर्धन ने 39 रन आतिशी बल्लेबाजी कर बनाया। हरियाणा के गेंदबाज विराट ने 2 विकेट, सतनाम व अभिषेक एक- एक विकेट ले सके। नोएडा ग्रेटर टीम ने फाइनल मैच जीत कर कब्जा कर लिया।

समापन के मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल एवं विशिष्ट अतिथि एम एल सी बाबूलाल तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष बालमुकुंद शुक्ला, टूर्नामेंट के संरक्षक जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल ने विजेता टीम नोएडा को कप एवं नगद धनराशि 1लाख 11 हजार रुपए एवं उपविजेता टीम हरियाणा टीम को 61 हजार रुपए एवं कप देकर सम्मानित किया है। वही मैन आफ द मैच मोनू शुक्ला एवं मैन आफ द सीरीज समन्वय दीक्षित को पुरस्कृत किया गया है।