Noida: लिवइन में रह रही महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त राम बदन सिंह ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र के ग्राम हैबतपुर के तालाब में 18 मई को एक अज्ञात महिला का शव मिला था।

0
12
Noida

पुलिस ने रविवार को बिसरख थाना क्षेत्र के लिविन में रहने वाली एक महिला की हत्या के मामले में आरोपी को हिरासत में लिया और उसके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया। पुलिस ने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार, सहमति संबंध में रह रही महिला ने जब अपने लिवइन पार्टनर पर शादी का दबाव बनाया तो उसने महिला की चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) राम बदन सिंह ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र के ग्राम हैबतपुर के तालाब में 18 मई को एक अज्ञात महिला का शव मिला था। पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के दौरान महिला की शिनाख्त साईबा (35) के रूप में हुई। साईबा के भाई शकील ने जितेंद्र भाटी पर अपनी बहन की हत्या का आरोप लगाते हुए बिसरख थाने में मामला दर्ज करवाया।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान रविवार को पुलिस ने जिले के दादरी अंतर्गत कैमरा थाना निवासी जितेंद्र भाटी (22) को गिरफ्तार कर लिया। वह हैबतपुर गांव में किराए पर मकान लेकर रहता था।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह और साईबा दोनों ही सोशल मीडिया के माध्यम से नवंबर 2022 में संपर्क में आए थे। हैबतपुर गांव में दोनों लिवइन में रहने लगे थे। साईबा और जितेंद्र की उम्र 13 वर्ष का अंतर था।

उन्होंने बताया कि साईबा जितेंद्र पर शादी के लिए दबाव बनाती थी और 16 मई की रात दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। उन्होंने बताया कि आरोपी ने घर में रखे चाकू से महिला की हाथ की नस काट दी, जिससे पीड़िता की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने शव को तालाब में फेंक दिया।