बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों की कटौती पर जारी सियासत हलचल के बीच पूरे मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का बयान सामने आया है। उन्होंने साफ कहा है कि अच्छा काम हो रहा है। उन्होंने इस मामले को लेकर हो रहे विवाद पर भी जवाब देते हुए कहा कि विवाद कहां है। छुट्टियों में कटौती को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं है, सब झूठ बोलते रहते हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने अपने अंदाज में कहा, ‘अरे भाई, सब कोई पढ़ना चाहता है, इसमें कहां कोई बुराई है। हम लोग यही न चाहते हैं जी कि सब कोई पढ़े। तो इसी को लेकर न ये सब चीज हो रहा है। इसमें कहां कोई गलत बात है।’
मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने आगे कहा कि ‘अधिकारी और विभाग समझते हैं तो फैसला लेते है, इसमें क्या गलत है। हमको आश्चर्य होता है कि इसमें कोई विवाद होता है। हम तो चाहते हैं कि पढ़ाई समय पर होती रहे। किसी को कोई शिकायत है तो मुझसे आकर मिल सकता है।’
मुख्यमंत्री ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर भी कोई साफ जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इस पर तो सदन में बात होगी। नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें पहले से ही संदेह है कि लोकसभा चुनाव समय से पहले होगा। उन्होंने जनगणना नहीं कराने पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जो करना है वह हो नहीं रहा है, जो चीज नहीं करना है वह कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल घबराहट में हैं।