नितीश कुमार आज ममता बनर्जी से करेंगे मुलाक़ात

राहुल गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे और जेडीयू और आरजेडी नेताओं के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और कहा कि, वे एक साथ खड़े हैं, भारत के लिए एक साथ लड़ेंगे।

0
54

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज यानि सोमवार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से मुलाकात करेंगे। ये बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मिलने के लिए दिल्ली की उनकी यात्रा के बाद होगी। इस बैठक को अगले वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की नींव रखने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

बता दें कि, बीते दिनों हुई मीटिंग के बाद रिपोर्टर्स से बातचीत करते हुए, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि, यह विपक्षी एकता और ‘वैचारिक लड़ाई’ के लिए एक ‘ऐतिहासिक कदम’ है। राहुल गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे और जेडीयू और आरजेडी नेताओं के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और कहा कि, ‘वे एक साथ खड़े हैं, भारत के लिए एक साथ लड़ेंगे।’

गौरतलब है कि. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी 2024 के चुनावों से पहले अन्य दलों के साथ तालमेल बिठाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। उन्होंने पिछले महीने कोलकाता में अपने आवास पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की थी। जहाँ आज वो बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार (Nitish Kumar) से मुलाकात करेंगी।