राजनीतिक गलियों में इन दिनों खूब हलचल मचा हुआ है। जहाँ एक पार्टी दूसरी पार्टी पर निशाना साधते हुए नज़र आ रहा है। वही कई मंत्री अपने पद से इस्तीफा देते नज़र आ रहे है। इसी बीच जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के बेटे संतोष सुमन मांझी (Santosh Suman Manjhi) ने हाल ही में नीतीश (Nitish Kumar) कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था और इसे लेकर खूब बयानबाजी शुरू हो गई थी। इसके बाद कहा जा रहा था कि, बिहार की सियासत में बड़ी उलटफेर हो सकती है।
मैंने इस्तीफा दिया और उन्हें सीएम बनाया: नीतीश कुमार
वही बेटे के इस्तीफे के बाद जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने फिर सियासी दांव खेला और सत्ताधारी महागठबंधन से बाहर आ गए। इस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) को लेकर बड़ी बात कह दी है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि, मैंने इस्तीफा दिया और उन्हें सीएम बनाया, अब वह क्या कहते हैं, सभी जानते हैं।
अभी विपक्षी दलों की बैठक होनी है: नीतीश कुमार
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि, सभी जानते थे कि वह भाजपा के लोगों से मिल रहे हैं और फिर हमारे पास भी आते थे। जब मैंने उनसे (जीतन राम मांझी और संतोष कुमार सुमन) से कहा कि या तो अपनी पार्टी को हमारे साथ विलय करें या अलग करें, तो उन्होंने महागठबंध से ही अलग होने का फैसला किया।
नीतीश कुमार ने आगे कहा कि, अभी विपक्षी दलों की बैठक होनी है और अगर वो भी इस मीटिंग में बैठते तो मीटिंग के अंदर की बातें बीजेपी को बता देते। इसीलिए अच्छा हुआ कि वे हमारे पास से चले गए।
संतोष सुमन ने इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार पर लगाया आरोप
वही संतोष सुमन ने इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार पर आरोप लगाया था कि वे उनकी पार्टी का विलय जदयू में करने का दबाव डाल रहे थे। वे चाहते थे कि हम अपनी पार्टी को उनकी पार्टी के साथ मर्ज कर दें लेकिन हमें वो मंजूर नहीं था। अब हम अकेले संघर्ष करेंगे। हमें जदयू में विलय नहीं करना है।
Comments are closed.