निशिकांत दुबे: मैं खुद मणिपुर के इतिहास का भुक्तभोगी हूं

निशिकांत दुबे ने कहा कि हमें लगा था कि राहुल गांधी चर्चा की शुरुआत करेंगे लेकिन लगता है वो बोलने के लिए तैयार नहीं।

0
32

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने कहा कि ‘हमें लगा था कि राहुल गांधी चर्चा की शुरुआत करेंगे लेकिन लगता है वो बोलने के लिए तैयार नहीं थे, हो सकता है कि वह देर से सोकर उठे होंगे।’ मणिपुर पर निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने कहा कि मैं खुद मणिपुर के इतिहास का भुक्तभोगी हूं। मेरे रिश्तेदार जो सुरक्षाबल में उच्च पद पर थे, वह उग्रवादी हमले में घायल हुए थे।

निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने विपक्षी एकता पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘विपक्ष में बैठे कुछ ही लोग I.N.D.I.A. की फुल फॉर्म बता पाएंगे। निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां एक दूसरे से लड़ रही हैं लेकिन इसके बावजूद केंद्र में गठबंधन कर रही हैं। लालू यादव को हमने जेल नहीं भेजा, कांग्रेस ने जेल भेजा।’

जदयू को सबसे ज्यादा फंड मैंने दिलवाया: निशिकांत दुबे

उन्होंने आगे कहा, ‘शरद पवार को किसने बर्खास्त किया? जदयू को सबसे ज्यादा फंड मैंने दिलवाया। शेख अब्दुल्ला को जेल में कांग्रेस ने बंद किया। सीपीएम देशद्रोही पार्टी के साथ है।’ निशिकांत दुबे ने कहा कि ‘अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सोनिया गांधी बेटे को सेट करना चाहती हैं और दामाद को भेंट करना चाहती हैं। भाजपा सांसद ने दावा किया कि हम 2024 में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेंगे।’

निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने कहा कि ‘सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर सिर्फ रोक लगाई है और अभी तक फैसला नहीं दिया है। राहुल गांधी कहते हैं कि वह माफी नहीं मांगेंगे, हां वो ओबीसी वर्ग से क्यों माफी मांगेंगे। दूसरा वह कहते हैं कि वह सावरकर नहीं है। आप कभी सावरकर बन भी नहीं सकते। सावरकर ने 28 साल जेल में बिताए, आप कभी सावरकर नहीं बन सकते।’ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर तंज कसते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि इस अविश्वास प्रस्ताव के बहाने विपक्ष ये देखना चाहता है कि कौन-कौन साथ है।