बलिया में NIA की टीम ने तीन ठिकानों पर की छापेमारी

16 अगस्त 2023 को STF ने बलिया से एक महिला नक्सली तारा देवी सहित पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया था।

0
37

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से बड़ी खबर सामने आयी है। जहाँ पूर्वांचल में नक्सलियों के बढ़ते दायरा की इनपुट पर बलिया में तीन ठिकानों पर लखनऊ NIA की टीम की ताबड़तोड़ छापेमारी की। 16 अगस्त 2023 को STF ने बलिया से एक महिला नक्सली तारा देवी सहित पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया था।

उसके बाद पूरा जांच NIA को ट्रांसफर किया गया था। गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ और कुछ गोपनीय एविडेंस के आधार पर NIA कर रही है छापेमारी। शक के आधार पर NIA की टीम ने कुछ लोगो को नोटिस जारी किया है। उनके मोबाइल फोन को भी टीम ने जब्त किया है। 19 अप्रैल को NIA आफिस लखनऊ के DYSP रस्मी शुक्ला के सामने पूछ ताछ के लिए बुलाया गया है।

यूपी बिहार से सटे पूर्वांचल के बलिया नक्सलियों के लिए सेफ जोन माना जाता है। 16 अप्रैल 2023 को STF ने उत्तर प्रदेश में प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी नक्सल संघटन से जुड़े पांच नक्सली को गिरफ्तार किया था जिसमे एक महिला नक्सली तारा देवी जो बहुचर्चित मधुबनी बैंक डकैडी में भी शामिल रही थी उसे भी गिरफ्तार किया गया था। बाद में पूरी जांच STF से NIA को सौप दी गई थी।

उसी FIR के मामले में आज NIA की टीम तीन ठिकानों पर छापेमारी की है कुछ लोगो को नोटिस जारी कर लखनऊ NIA के आफिस में 19 तारीख को तलब किया है। जिन्हें नोटिस जारी किया गया है विनोद राम की माने तो सुबह NIA की टीम उनके घर आई थी उनसे पूछताछ कर रही थी और कही की उनके पास सर्च वारेन्ट है उनके घर की तलाशी ली और जाते वक्त उनके मोबाइल फोन अपने साथ ले गई और नोटिस देकर लखनऊ पूछताछ के लिए बुलाया है।