टीवी एक्ट्रेस टुनिशा शर्मा की आत्महत्या ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। अब मुंबई की एक्ट्रेस तुनिशा की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस ने तुनिशा के साथ काम करने वाले टीवी एक्टर शिजान खान को गिरफ्तार किया गया है। तुनिशा की मां ने शिजान पर सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था । तुनिशा की मां के मुताबिक उनकी बेटी अपने साथी कलाकार से काफी परेशान चल रही थीं । उनके मुताबिक शीजान से तंग आकर तुनिशा ने इतना बड़ा कदम उठा लिया। जिसके बाद मुंबई की वालिव पुलिस ने शिजान को गिरफ्तार कर लिया।
कौन हैं शीजान खान?
शीजान के बारे में बात करें तो वह मुंबई के रहने वाले हैं। यहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई-लिखाई भी की है। जानकारी के मुताबिक एक्टर ने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया है। एक्टिंग की दुनिया में उन्होंने छोटी उम्र में ही कदम रख दिया था। मशहूर टीवी शो ‘जोधा अकबर’ में उन्होंने अकबर के बचपन का किरदार निभाया था। सोशल मीडिया पर तुनिशा और शीजान के कई वीडियोज मौजूद हैं जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों में अच्छी थी। हाल ही में मेंस डे पर तुनिशा ने उनके लिए एक खास पोस्ट भी किया था। दोनों अली बाबा सीरियल में बतौर लीड एक्टर काम कर रहे थे।
क्या है पूरा मामला
‘अली बाबा: दास्तान-ए- काबुल’ फेम एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने शनिवार (24 दिसंबर) को अपने को-एक्टर शीजान मोहम्मद खान के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल इस मामले में पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों ही एंगल से जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में उन्हें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। तुनिशा के अचानक चले जाने से टीवी इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है। किसी को भी यह यकीन नहीं हो रहा है कि वह इस तरह का कदम भी उठा सकती हैं। ताजा खबरों के अनुसार तुनिशा का पोस्टमार्टम हो गया है और उनका शव कोल्ड स्टोरेज में रखा गया है।