सिद्धार्थनगर जिले में बनी नयी सड़क 20 दिन के भीतर उखड़ी

0
25

उत्तर प्रदेश: सिद्धार्थनगर जिले (Siddharthnagar district) में एक 293 मीटर की सड़क बनी और महज 20 दिन के भीतर ही उखड़ गई। पूरा मामले सिद्धार्थनगर जिले (Siddharthnagar district) के महादेव- गोवर्धनपुर सड़क का है, जहाँ पर जिला पंचायत सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar district) द्वारा सड़क का कार्य करवाया गया था, लेकिन लाखों की लागत की लागत से बने इस सड़क को बनाने में ज़िम्मेदारों की धांधली साफ वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के बनने के दौरान भी उन्हे दिक्कतों का सामना करना पड़ा और सड़क बनने के बाद भी अब लोगों को इस सड़क पर चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सड़क को बनाने में सामग्रियों का भी प्रयोग कम किया गया जिससे सड़क की गुणवत्ता खराब हुई। वहीं मामले को लेकर जब जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी लालता प्रसाद वर्मा ने कहा कि मामले में ठेकेदार की पेमेंट रोक दिया गया जब वह कार्य को फिर से ठीक कर देंगे तभी उनका पेमेंट किया जायेगा। वहीं 20 दिन में सड़क उखड़ने के सवाल पर उन्होंने सड़क के उखड़ने का ज़िम्मेदार ठंड को ठहराया। ऐसे में सरकार व जनता के पैसों से सड़क बनाने में इस तरह की धांधली होगी तो ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के रास्ते कैसे खुलेंगे यह भी एक बड़ा सवाल है।