नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट को मेट्रो ट्रेन के द्वारा जोडऩे की नई डीपीआर बन गई है। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) के इस फैसले से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो ट्रेन चलवाने के नाम पर राजनीति करने वालों के मुंह पर बड़ा तमाचा लगा है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कुछ कथाकथित सामाजिक संगठन मेट्रो ट्रेन के मुददे पर नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के सांसद डा. महेश शर्मा को जबरन घेरने की कोशिश कर रहे थे। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) के प्रबंध निदेशक डा. लोकेश एम ने नोएडा मेट्रो ट्रेन की नई डीपीआर बनाने की घोषणा कर दी है।
हो रही थी राजनीति
आपको बता दें कि नोएडा व ग्रेटर नोएडा की सीमा पर बसे ग्रेटर नोएडा वेस्ट शहर तक मेट्रो चलाने को लेकर लम्बे अर्से से राजनीति हो रही थी। इस राजनीति में पर्दे के पीछे से कुछ बड़े नेता भी अपनी भूमिका निभा रहे थे। ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो ट्रेन चलाने में बाधा डाल रहे थे। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अब साफ घोषणा कर दी है कि नोएडा के सेक्टर-51 से वाया ग्रेटर नोएडा वेस्ट नॉलेज पार्क-5 तक शीघ्र ही मेट्रो रेल चलाई जाएगी। मेट्रो रेल की डीपीआर में मामूली सा बदलाव किया गया है। इस बदलाव के तहत अब नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो रेल का सीधा रूट घोषित कर दिया गया है। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक डा. लोकेश एम ने स्पष्ट कर दिया है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो ट्रेन चलाने में किसी तरह की कोई बाधा नहीं आएगी। शीघ्र ही इस रूट पर काम शुरू कर दिया जाएगा।