नवागत सीओ मनोज रघुवंशी ने मनौरी बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ की पैदल गस्त

सीओ चायल ने थानाध्यक्ष पिपरी और चौकी इंचार्ज चायल के साथ मयफोर्स पैदल गस्त कर कराया सुरक्षा का एहसास, लिया बाजार का जायजा।

0
123

कौशाम्बी: चायल के नवागत सीओ मनोज रघुवंशी (CO Manoj Raghuvanshi) ने एसपी बृजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में पिपरी थानाध्यक्ष दिनेश परिहार और चौकी इंचार्ज चायल मनोज तोमर सिंह के साथ मयफोर्स मनौरी बाजार में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया है।

नालो के आगे और सड़कों पर दुकान लगाकर अतिक्रमण किए लोगो के खिलाफ सीओ चायल मनोज रघुवंशी (CO Manoj Raghuvanshi) ने वृहस्पतिवार को चायल सर्किल के मनौरी बाजार में पैदल गस्त कर अभियान चलाया है। उन्हें बताया गया कि अगर आप फिर से सड़कों पर अतिक्रमण करेंगे तो आपके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान दुकानदार खुद ही अपने दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण को हटाने लगे।

सीओ चायल ने थानाध्यक्ष पिपरी दिनेश सिंह परिहार व चौकी इंचार्ज चायल मनोज तोमर के साथ मनौरी बाजार में आगामी पर्व के मद्देनजर पैदल गश्त कर लोगो को सुरक्षा का एहसास कराया गया। इस दौरान पिपरी पुलिस द्वारा सघन चेकिंग आभियान चलाया गया तथा लोगो को यातायात का पाठ पढ़ाया।

गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव (SP Brijesh Srivastava) के निर्देशानुसार हर थाना क्षेत्र में में लगातार चेकिंग अभियान चलकर अपराध की रोकथाम के साथ अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है और पैदल गश्त कर लोगो को सुरक्षा का एहसास कराया जा रहा था।

पैदल गश्त के दौरान सीओ चायल मनोज रघुवंशी (CO Manoj Raghuvanshi) ने कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हर समय मौजूद है। किसी से डरने की जरूरत नहीं। समाज मे अफवाह फैलाने व धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सीओ ने व्यापारियों व दुकानदारो से अपील की कि आप लोग सुरक्षा के मद्देनजर दुकानों में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं। इससे आपकी सुरक्षा और बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि रोड पर अतिक्रमण न करें। रोड पर अतिक्रमण से लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अन्यथा उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।