नेहा सिंह राठौर ने ‘का बा’ गाने का निकाला नया वर्जन

रामनवमी पर हिंसा को लेकर नेहा सिंह राठौर ने नीतीश सरकार को लेकर साधा निशाना।

0
38

यूपी में का बा गाना गाकर मशहूर हुई गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) आये दिन चर्चा का विषय बनी रहती है। अब फिर से नेहा सिंह राठौर चर्चा में छा गयी है। दरअसल, बिहार में हुई रामनवमी हिंसा पर तंज करते हुए ‘का बा’ गाने का नया वर्जन निकाला है।

इस गाने में नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) बिहार में जंगलराज की आहट की बात कर रही हैं। गाने में नालंदा, सासाराम से लेकर 10 लाख नौकरी के वादे का भी जिक्र है। साथ में जहरीली शराब से मौत को लेकर भी नीतीश-तेजस्वी सरकार पर नेहा ने ताना मारा है।

रामनवमी पर हिंसा को लेकर नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए अपने गाने में कहा है कि, “रामनवमी के जुलूस में पत्थरबाजी जारी बा, चाचा-भतीजा के चक्की में पीस रहल बिहारी बा, का बा, बिहार में का बा, चोरी, चकारी, अपहरण, हिंसा के सुगबुगाहट बा, हमरा ता लागत बा भैया जंगलराज के आहट बा।”

उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजश्वी यादव पर हमला करते हुए अपने गाने में कहा, “चच्चा के चरण में भतीजवा के चारों धाम बा, मारे ला छपरा, जले नालंदा, जरत सासाराम बा। बिहार में का बा, 10 लाख नौकरी के वादा भईल रहे चुनाव में एको बहाल निकलल नईखे लइका बाडे़ं तनाव में, बिहार में का बा।” वही अपने इस नए गाने को लेकर फिर से नेहा चर्चा में छा गयी है।

जहाँ नेहा सिंह राठौर ने हालही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, पहले भी उन्होंने सत्ता से सवाल किया था और आज भी वो सत्ता से सवाल कर रही हैं। उन्होंने कहा, “मेरा मिजाज बिलकुल भी नहीं बदला है। सरकारों से सवाल पूछना आज के समय में काफी मुश्किल हो गया है। इनकी आदत हो गई है कि सवाल करने पर ये लोग नोटिस भेज देते हैं, जेल भेज देते हैं।”