स्मृति ईरानी की सुरक्षा व्यवस्था में हुई लापरवाही

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के एक दिवसीय दौरे के दौरान एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी मंत्री की कार के आगे कूद पड़ा।

0
9

केंद्रीय मंत्री और अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। आज यानि शुक्रवार को अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के एक दिवसीय दौरे के दौरान एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी मंत्री की कार के आगे कूद पड़ा।

नौकरी से निकाले जाने से नाराज कर्मचारी ने यह कदम उठा कर जान देने का प्रयास किया। इस घटना से वहां काफी हंगामा मच गया। पुलिस ने तुंरत उसे हिरासत में ले लिया। वहीं, कार से उतर कर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कर्मचारी की व्यथा सुनी और युवक का मेडिकल टेस्ट कराने का निर्देश दिया।

बता दें कि, नगर पंचायत परशदेपुर से आउटसोर्सिंग के तहत रखे गए 14 कर्मचारियों को निकाल दिया गया। इससे सभी कर्मचारी नाराज चल रहे हैं। युवक धीरेंद्र सिंह प्रयागराज का रहने वाला बताया गया है। वह परशदेपुर नगर पंचायत में ही तैनात था। बीती 5 मई को उसे नौकरी से निकाला दिया गया था।

आज स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के आगमन की सूचना पर सभी कर्मचारी कुंवर मऊ गांव पहुंच गए। वहां कार्यक्रम स्थल से कुछ दूर पहले अचानक धीरेंद्र कुमार मंत्री की कार के आगे कूद पड़ा। गनीमत रही कि उस समय कार की गति धीमी थी और चालक ने तेजी से ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक लिया।