नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने खतरनाक ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह ड्रग्स तस्करों को अरेस्ट किया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने 15,000 एलएसडी ड्रग्स जब्त किया है जो व्यावसायिक मात्रा का 2.5 गुना है। इसकी व्यावसायिक मात्रा .1 ग्राम है। यह एलएसडी ड्रग बेहद खतरनाक है।
एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह (Gyaneshwar Singh) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, पिछले दो दशकों में एनसीबी की यह सबसे बड़ी जब्ती है। उन्होंने कहा कि, यह एक ऐसा नेटवर्क था जिसके तार दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश आदि में तो फैले हुए थे। साथ ही पोलैंड, नीदरलैंड, अमेरिका से भी जुड़े हुए थे। इस नेटवर्क में ज्यादातर शिक्षित लोग हैं और इसके कंज्यूमर युवा और छात्र हैं।
एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह (Gyaneshwar Singh) ने बताया कि, यह व्यवासायिक मात्रा में LSD बेचने का एक बड़ा नेटवर्क था। जो पोलैंड, नीदरलैंड और अमेरिका जैसे देशों से मंगाकर भारत में इसकी सप्लाई करता था। ये सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों से जुड़ते थे और UPI के माध्यम से पैसे लेते थे। छापे में एलसीडी की 15,000 ब्लॉट्स, लगभग 2.5 हज़ार गुना व्यवसायिक मात्रा पकड़ी गई है। यह एक सिंथेटिक ड्रग है और काफी नुकसानदायक है।
बता दें कि, हाल ही में एनसीबी ने नौसेना और कोस्ट गार्ड के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान में भारत की समुद्री सीमा में केरल के तट से भारी मात्रा में ड्रग्स की खेप बरामद की थी। जिसकी कीमत करीब 12,000 करोड़ रुपये आंकी गई थी।