‘नाटू नाटू’ और ‘द एलीफेंट व्हिसपरर्स’ ने जीता ऑस्कर

प्रधानमंत्री मोदी ने Oscar जीतने पर दी बधाई

0
154

ऑस्कर्स अवॉर्ड्स 2023: यह भारत के लिए गर्व का दिन है क्योंकि दो भारतीय फिल्मों ने 95वें अकादमी पुरस्कारों में ऑस्कर जीता है। आरआरआर के गीत ‘नाटू नाटू’ (‘Natu Natu’) के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत ऑस्कर नामांकन के लिए एक बड़ी चर्चा थी। सांसें रोके इंतजार कर रहे भारतीय प्रशंसक निराश नहीं हुए क्योंकि लॉस एंजिल्स में आयोजित समारोह में गाने को विजेता घोषित किया गया। आरआरआर के अलावा, ऑस्कर जीतने वाली एक और भारतीय फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स थी जिसे सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र लघु फिल्म श्रेणी में नामांकित किया गया था।

जीत से पहले कई डांसर्स ने ‘नाटू नाटू’ (‘Natu Natu’) गाने पर परफॉर्मेंस दी। दीपिका पादुकोण ऑस्कर 2023 में अपनी गर्दन पर एक नए टैटू के साथ नजर आईं। एक्ट्रेस 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में प्रेजेंटर बनीं।

पीएम मोदी ने “आरआरआर” व “द एलीफेंट व्हिसपरर्स” की टीम को दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर की टीम को बधाई देते हुए कहा कि, “असाधारण! ‘नाटू नाटू’ (‘Natu Natu’) की लोकप्रियता वैश्विक है। यह एक ऐसा गाना होगा जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा। एमएम कारावनी, चंद्रा बोस और इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए पूरी टीम को बधाई। भारत प्रफुल्लित और गौरवान्वित है।”

नाटू नाटू गाने के अलावा गुनीत मोंगा की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री ‘द एलीफेंट व्हिसपरर्स’ ने भी ऑस्कर अवॉर्ड में अपनी जगह बनायी है। ‘द एलीफेंट व्हिसपरर्स’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान के लिए भी इस फिल्म की टीम को ट्वीट कर बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, “इस सम्मान के लिए ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की पूरी टीम को बधाई। उनके काम ने आश्चर्यजनक रूप से सतत विकास और प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने के अहमियत को दिखाया है।”

राहुल गाँधी ने RRR की टीम को दी बधाई

राहुल गाँधी ने भी RRR की टीम को ऑस्कर जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “Naatu Naatu के लिए ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत जीतने के लिए पूरी RRR टीम को बधाई।”

राहुल गाँधी ने ऑस्कर जीतने के लिए ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की पूरी टीम को बधाई देते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “इन दो महिलाओं ने वन्यजीव संरक्षण की सुंदरता और महत्व के अपने दिल को छू लेने वाले प्रदर्शन के साथ भारत को गौरवान्वित किया है।”

ऑस्कर में नाटू नाटू को मिला स्टैंडिंग ऑवेशन

लॉस एंजेलिस में आयोजित 95वें ऑस्कर्स अवॉर्ड्स 2023 पर पूरे संसार की निगाहें भारत पर थमी थीं। RRR फिल्म के नाटू-नाटू गाने ने दुनिया भर में धूम मचा रखी है और जब इस गाने पर ऑस्कर अवॉर्ड्स के स्टेज पर परफॉर्म किया गया तो इसे स्टैंडिंग ऑवेशन भी मिला। ‘नाटू नाटू’ गाने की लाइव परफॉरमेंस को काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने प्रेजेंट किया। ये गाना बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड से नवाज़ा गया है। इस कैटेगरी में नॉमिनेशन पाने वाली RRR पहली भारतीय फिल्म बनी। इसके जीतने की उम्मीदें फैंस ने पहले से ही लगा रखी थीं।