नेशनल ह्यूमन राइट्स क्राइम कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन ने लगाया रक्तदान कैंप

डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर परमिंदर सिंह भंडाल भी इस मौके पर पहुंचे।

0
36
National Human Rights

Amritsar: नेशनल ह्यूमन राइट क्राइम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन (National Human Rights Crime Control Organization) के तरफ से आज डैमगंज इलाके टपई रोड पर रक्तदान कैंप लगाया गया, जिसमें लोगों ने बहुत उत्साह के साथ हिस्सा लिया और रक्तदान किया। उन्होंने यह भी कहा कि इस मौके पर डीपी परविंदर सिंह पंडाल (Parminder Singh Bhandal) भी पहुंचे। साथ ही सुखवंत सिंह लकी (Sukhwant Singh Lucky) ने कहा कि लोग नशे से दूर रहे। उन्होंने यह भी कहा कि रक्तदान के लिए किसी भेदभाव की जरूरत नहीं होती। उन्होंने लोगों को अपील की की भेदभाव के बिना ही रक्तदान करें ताकि जिसको भी रक्त की जरूरत हो उसको रक्त मिल सके, और उसका जीवन बच सके। अक्सर देखा जाता है कि अस्पताल में मरीजों को रक्त की बहुत जरूरत होती है, लेकिन कई ऐसे अस्पताल है जहां ज्यादा पैसे लेकर रक्त को बेचा या खरीदा जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि रक्त दान कैंप लगाए जिससे लोगों की जरूरत पूरी हो सके और उनका जीवन बच सके।