उत्तर प्रदेश के बाँदा जनपद में हरदौली ग्राम पंचायत में स्थित मदरसा दारुल उलूम हश्मतुर्रजा़ जदीद में बड़े ही धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया, जहां तय कार्यक्रम के अनुसार प्रात :10 बजे ध्वजारोहण हुआ, इसके उपरांत ,मदरसा के बच्चों ने तिरंगा यात्रा में 100 मीटर के तिरंगे को अपने हाथों में थामे रखा इसके तत्पश्चात मदरसा में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।


बच्चों ने कव्वाली व देश भक्ति गीत, भाषण व वाद विवाद प्रतियोगिता का भी मंचन किया और आयोजित कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसके बाद आये दर्शकों ने बच्चों के कार्यक्रम और प्रस्तुति को खूब सराहा व पुरस्कार देकर हौसला अफजाई किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुफीद आलम, प्रबंधक मौलाना इदरीस कादरी, प्रधानाचार्य मौलाना नईमुद्दीन, गौस मुहम्मद, अब्दुल कलाम, रहनुमा,इकरा, सबा,सना सहित मदरसा के सैकड़ों बच्चे व अन्य कर्मचारी मौजूद रहें और मिलकर 75वा गणतंत्र दिवस को मनाया।