नागपुर में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का आज हुआ श्रीगणेश

शैलेश जोगलेकर ने कहा कि, इसके लिए कैंसर पीड़ितों को एडवांस डायग्नोस्टिक और चिकित्सीय सेवाएं प्रदान करता है।

0
197
National Cancer Institute

नागपुर (Nagpur) में नए बने राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (National Cancer Institute) का गुरुवार (27 अप्रैल) को उद्घाटन हो गया है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस संस्थान के जरिए कैंसर पीड़ितों को सस्ते दामों पर विश्व स्तरीय सुविधा मिल सकेगी। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) और बिजनेसमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) भी मौजूद रहे।

राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (National Cancer Institute) संस्थान के सीईओ शैलेश जोगलेकर (Shailesh Joglekar) ने उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री और अन्य नेताओं को पूरे परिसर का भ्रमण भी कराया। लोगों को संस्थान के विजन, मिशन और डिजाइन के बारे में बताते हुए शैलेश जोगलेकर (Shailesh Joglekar) ने कहा कि, इसके लिए कैंसर पीड़ितों को एडवांस डायग्नोस्टिक और चिकित्सीय सेवाएं प्रदान करता है।

राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (National Cancer Institute) के उद्घाटन कार्यक्रम में करीब 5000 हजार लोग शामिल हुए थे। सीईओ शैलेश जोगलेकर ने इन सभी लोगों को संस्थान के गोल के बारे में बताते हुए कहा कि, इसे इस तरह से तैयार किया गया है कि मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। सीईओ शैलेश जोगलेकर ने आगे कहा कि, पहले दिन से ही हमने यह तय किया है कि इस संस्थान को अस्पताल की तरह नहीं दिखना चाहिए, न ही इसे अस्पताल की तरह महसूस कराना चाहिए। बता दें कि, कार्यक्रम में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए थे।

देवेंद्र फडणवीस ने अस्पताल की ओर से मरीजों को मुहैया कराई जा रही सुविधाओं की प्रशंसा की। वही लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, कैंसर का शीघ्र निदान सबसे अच्छा समाधान हो सकता है। इस संस्थान से मध्य भारत के मरीजों को काफी राहत पहुंचेगी और इलाज में उन्हें मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, इलाज आसान और सस्ता होना चाहिए।