हिंदीं सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) अपनी जबरदस्त एक्टिंग से ज्यादा अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। एक बार फिर से वो अपने बयान को लेकर सुर्खियों में छाये रहते है। इस बार वो ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर दिए गए अपने बयान को लेकर चर्चा में बने हैं। उनका बयान सिर्फ फिल्म तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने मुस्लमानों को लेकर बने नए नजरिये पर बात की। उनका बयान कई सवाल खड़े कर रहा है।
नसीरुद्दीन शाह ने कही ये बात
नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने हाल में ही एक इंटरव्यू में बड़ा बयान दिया। ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म और मुस्लमानों के खिलाफ बढ़ती नफरत को लेकर सामने आया एक्टर का बयान तेजी से अब वायरल हो रहा है। उन्होंने साफ कहा कि, सत्ताधारी पक्ष एक एजेंडा चला रहा है और ऐसी फिल्मों के जरिए सिर्फ मुस्लमानों के प्रति जहर फैलाया जा रहा है। उनका कहना है कि मुस्लमानों के प्रति नफरत एक तरह का फैशन बन गया है।
‘पढ़े-लिखे लोगों में भी मुसलमानों से नफरत करना आजकल फैशन बन गया है’
बातचीत के दौरान नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा, ‘जी बिल्कुल, ये चिंताजनक है, बेहद ही चिंताजनक समय है। यह पूरी तरह से प्रोपेगेंडा फिल्म है। पढ़े-लिखे लोगों में भी मुसलमानों से नफरत करना आजकल फैशन बन गया है। सत्ताधारी दल ने बहुत चतुराई से इसका इस्तेमाल किया है। वो सेक्युलर और लोकतंत्र होने की बात करते हैं तो फिर अब हर चीज में धर्म का परिचय क्यों दे रहे हैं?’
‘राजनीतिक पार्टियां भी चुनावी रैलियों में धर्म का खुलकर इस्तेमाल करती हैं’
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने आगे कहा कि, चुनाव आयोग भी ऐसी चीजों का विरोध नहीं करता। राजनीतिक पार्टियां भी चुनावी रैलियों में धर्म का खुलकर इस्तेमाल करती हैं। वो कहते हैं, ‘अगर कोई मुस्लिम नेता अल्लाह हू अकबर का नाम लेकर वोट अपील कर देता है तो बवाल मच जाता है।’
बात करे अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के वर्कफ्रंट कि तो, वो जी5 की वेब सीरीज ‘ताज: डिवाइडिड बाय बल्ड’ में नजर आए। उनके इस शो में शानदार अभिनय की लोग खूब तारीफ कर रहे है।
Comments are closed.