जबलपुर में शराबियों को सबक सिखाने अब बैंड बाजों के साथ निकली नारी शक्ति

पुलिस के साथ महिलाओं ने धनवंतरी नगर और आसपास के इलाकों में चलाया जन जागरण अभियान।

0
28

एमपी के जबलपुर में शराब की दुकानों और सड़क चौराहों पर लगने भीड़ को हटाने महिलाएं कर रही हैं अनूठी पहल। पुलिस के साथ महिलाओं ने धनवंतरी नगर और आसपास के इलाकों में चलाया जन जागरण अभियान, बैंड बाजों के साथ पुलिस और महिलाओं को आता देखकर चौंक पड़े राहगीर, शराब दुकानों के आसपास शराबियों के जमावडे से महिलाएं खुद को महसूस असुरक्षित करती है।

शराब की दुकानों और मुख्य चौराहों पर लगने वाली भीड़ से आए दिन हादसे होते है। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह की पहल पर आगे आईं प्रयास जन सशक्तिकरण संस्थान से जुड़ी सदस्य, हाथों में लाठी थाम कर और बैंड बाजों के साथ अब रोजाना चलेगा लोगों को सुधारने का सिलसिला चलेगा।