Meghalaya दौरे पर पहुंचे नरेंद्र मोदी ने जनसभा को सम्बोधित किया

प्रधानमंत्री ने कहा, निराशा के गर्त में डूबे लोग कह रहे हैं 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी', लेकिन हिंदुस्तान का हर कोना कह रहा है कि 'मोदी तेरा कमल खिलेगा'।

0
55

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज शिलांग में जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने अपने इस संबोधन में कहा कि, यह राज्य अपने आप में खास है। जब मेघालय की बात होती है तो मेघालय (Meghalaya) के लोगों का जिक्र होता है। इस देश का प्राकृतिक सौंदर्य और लोकसंगीत बड़ा लुभावना है। यह फुटबॉल खेलने वालों का राज्य है। यहां का रॉकबैंड और यहां का सांग “वीआर द चैंपियन” बहुत फेमस है। आज में यहां की जनता को कहना चाहूंगा कि “आप सब चैेंपियन” हैं।

‘मेघालय मांगे बीजेपी की सरकार’: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि, “आपका प्रेम और आशीर्वाद के इस कर्ज को मैं अवश्य चुकाउंगा। इस प्यार का कर्ज, आशीर्वाद का कर्ज मैं मेघालय का विकास करके चुकाउंगा। कल्याण के कामों को गति देकर चुकाउंगा। आपका ये प्रेम और आशीर्वाद कभी बेकार नहीं जाने दूंगा।” प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, “निराशा के गर्त में डूबे लोग कह रहे हैं ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’, लेकिन हिंदुस्तान की आवाम और हर कोना कह रहा है कि ‘मोदी तेरा कमल खिलेगा’।” प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, “इस तरह की विकृत बात करने वाले लोगों को करारा जवाब मेघालय और नागालैंड में भी देगी। सभी एक सुर में कह रहे हैं कि ‘मेघालय मांगे बीजेपी की सरकार’।”

पूर्वोत्तर की जनता अब बीजेपी के साथ है: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “छोटी पार्टियों की पॉलिटिक्स ने नागरिकों का बहुत नुकसान किया है। लेकिन पूर्वोत्तर की जनता अब बीजेपी के साथ है। मेघालय आज फैमिली फर्स्ट की बजाय ‘पीपुल फर्स्ट’ की सरकार चाहता है। इसलिए कमल का फूल आज मेघालय की मजबूती, स्थिरता और शांति का प्रतीक बन गया है।”

उन्होंने आगे कहा कि, “यदि मेघालय में बीजेपी की सरकार होगी तो दिल्ली से मुझे आपकी सेवा करने का अच्छा मौका मिलेगा।” पीएम ने पूछा कि ‘क्या आप मुझे मेघालय के विकास करने का मौका देंगे?’ इस दौरान वहाँ मौजूद लोगो ने जमकर नारे लगाने लगे। वही तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मैदान गूंज गया।