कर्नाटक में चुनाव अब कुछ ही दिन बाद है। जहाँ सभी पार्टिया चुनाव की तैयारियों में काफी जोरो -शोरो से लगी हुई है। अब इसी बीच राज्य में भारतीय जनता पार्टी का चुनाव प्रचार भी काफी तेज हो गया है। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कर्नाटक में आज रोडशो और चुनावी जनसभाओं को भी संबोधित कर रहे हैं।
राज्य में चुनाव प्रचार करने के लिए हुमनाबाद की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, “यह कर्नाटक को देश में नंबर-1 राज्य बनाने वाला चुनाव है। कांग्रेस और जेडीएस किसान विरोधी हैं। पहले कर्ज माफी के नाम पर धोखा हुआ। ऐसे में राज्य में डबल इंजन की सरकार जरूरी है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जनसभा में कहा कि, “कर्नाटक चुनाव केवल पांच साल के लिए सरकार बनाने के वास्ते नहीं है, बल्कि यह राज्य को देश का नंबर एक राज्य बनाने की खातिर भी है। कर्नाटक को देश का नंबर एक राज्य बनाने के लिए राज्य में ‘डबल इंजन’ की सरकार का बरकरार रहना जरूरी है। राज्य में ‘डबल इंजन’ सरकार का मतलब है दोगुनी रफ्तार। कर्नाटक में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी।”
वही इन सबके बीच प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, “कांग्रेस ने मुझे फिर से गाली देना शुरू कर दिया है। हर बार कांग्रेस मुझे गाली देती है, उसे तोड़ दिया जाता है। कांग्रेस ने मुझे 91 बार गाली दी है। कांग्रेस को मुझे गाली देने दो, मैं कर्नाटक के लोगों के लिए काम करता रहूंगा।”
बता दे कि, कर्नाटक में 10 मई को 224 सीट पर विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव के नतीजे 13 मई का आएंगे। वही हमुनाबाद की रैली के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजयपुरा के लिए उड़ान भरेंगे, जहां वह दोपहर एक बजे एक और जनसभा को संबोधित करेंगे। जहाँ इस जनसभा को संबोधित करने के बाद वह बेलगावी जिले के कुड़ाची जाएंगे।
Comments are closed.