कौशाम्बी: थाना चरवा में शनिवार को थाना समाधान दिवस (police station solution day) के अवसर पर नायब तहसीलदार सौरभ कुमार सिंह व नव नियुक्त चरवा थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान कुल 7 शिकायते प्राप्त हुए जिसमें से 4 राजस्व के मामले से संबंधित और 3 पुलिस सम्बन्धित मामले सामने आए। पुलिस सम्बन्धित मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया और राजस्व के मामलों को गंभीरता से लेते हुए राजस्व विभाग के आला अधिकारियों को स्थांतरित करते हुए जांच के आदेश देते हुए जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं, बाकी मामलों को संबंधित विभागों को भेज दिया गया।
नायब तहसीलदार सौरभ कुमार सिंह ने कहा कि थाना समाधान दिवस (police station solution day) का आयोजन आमजन की समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए ही किया जाता है। अधिक से अधिक पीड़ित लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए। राजस्व और पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नही होनी चाहिए। चरवा थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस को आमजन के साथ सामंजस्य बनाकर काम करना चाहिए। थाने में आए हुए फरियादियों से सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर सैय्यद सराय चौकी इंचार्ज अयोध्या कुमार, बरियांवा चौकी इंचार्ज रवि शंकर यादव, सब इंस्पेक्टर गिरीश कुमार, सब इंस्पेक्टर श्री भगवान राम, समस्त पुलिस बल, समेत कानूनगो एवम समस्त हल्का के लेखपाल थाना समाधान दिवस (police station solution day) के अवसर पर मौजूद रहे। साथ ही साथ चरवा थाना क्षेत्र इलाके के तमाम गणमान्य लोग और फरियादी समाधान दिवस में उपस्थित रहे।