Nagpur: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नेऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच (Test match) के दूसरे दिन एक ऐसा महारिकॉर्ड बना दिया है। जिसे आज तक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज भी अपने नाम नहीं कर पाए हैं।
रोहित शर्मा ये महारिकॉर्ड बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में अब तक तीन बल्लेबाज ही ऐसा कारनामा कर पाए है। जिनमे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ये महारिकॉर्ड बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित शर्मा ने धमाकेदार अंदाज में लगाया शतक
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन धमाकेदार अंदाज में शतक लगाया है। रोहित शर्मा ने ये अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक जड़ा है। बता दें कि, रोहित शर्मा ने पूरे 17 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है।
इससे पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक सितंबर 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल के मैदान पर निकला था। नागपुर में टेस्ट शतक जड़कर रोहित शर्मा ने एक महारिकॉर्ड बना दिया है। रोहित शर्मा अब बतौर कप्तान क्रिकेट के तीन फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल) में शतक जड़ने वाले भारत के पहले और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।
बतौर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए शतक लगा चुके है। रोहित शर्मा के अलावा बतौर कप्तान क्रिकेट के तीन फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल) में शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में श्रीलंका के पूर्व कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan), दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) भी शामिल हैं।