मुज़फ्फरनगर: भीषण गर्मी से ट्रांसफार्मर भी हुआ परेशान, ठंडा करने के लिए पानी का किया गया इस्तेमाल

0
10

यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है और इस भीषण गर्मी में बिजली का ट्रांसफार्मर भी काफी परेशान होता हुआ दिखाई दे रहा है। आलम यह हो गया है कि ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के लिए उसके ऊपर पानी की बौछार की जा रही है।

ट्रांसफार्मर पर लगाया गया फुब्बारा

मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले का टेंपरेचर 46 डिग्री से ऊपर तक जा चुका है। जिसके चलते लगातार विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मरो पर लोड बढ़ता जा रहा है।जिससे ट्रांसफार्मरो के ओवरहीटिंग होने पर उनमें आग लगने की घटनाएं हो रही है जिससे कई कई दिन तक विद्युत सप्लाई भी बाधित हो जाती है इसी को ध्यान में रखकर मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित बड़े ट्रांसफार्मरो पर फुव्वारे लगाकर उनके तापमान को कम किया जा रहा है।

बिजली विभाग ने दी ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने की जानकारी

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए नगर में स्थित गांधी कॉलोनी बिजली घर के जई जितेंद्र सिंह ने बताया कि जैसा कि आप देख रहे हैं इस आज-कल टेंपरेचर 48 डिग्री तक जा रहा है तों ट्रांसफार्मर का टेंपरेचर बढ़ने की वजह से लोड बहुत ज्यादा चल रहा है एवं इस वजह से ट्रांसफार्मर की जो लोड कैपेसिटी होती है वह 80 डिग्री सेल्सियस तक जनरली डिजाइन होते हैं और इससे ऊपर आयल का टेंपरेचर जाता है तो ट्रांसफार्मर टेप कर सकता है और खराब होने के चांसेस रहते हैं तो इसलिए टेंपरेचर 80 डिग्री तक न जाए इसलिए हम लोग उसे एक एक्सपेरिमेंट टाइप करके सॉरी के थ्रू ट्रांसफार्मर के रेडिएटर में पानी डालते हैं जिससे कि उसका टेंपरेचर 80 से कम रहे और उपभोक्ताओं में विद्युत आपूर्ति की जा सके, हम कोशिश कर रहे हैं कि ट्रांसफार्मर खराब ना हो अगर ट्रांसफार्मर खराब होता है तो सप्लाई तीन-चार दिन के लिए बाधित हो जाएगी तो हम नहीं चाहते कि हमारी सप्लाई तीन-चार दिन बाधित रहे क्योंकि गर्मी बहुत ज्यादा हो रही है तो इस वजह से ट्रांसफार्मर खराब ना इसलिए हम सारे इंतजाम कर रहे हैं जिसमें हमारे एसडीओ साहब, एक्शन साहब व एससी साहब सब सबका बहुत अच्छा कॉर्पोरेशन व सपोर्ट मिल रहा है, और जगह का तो मुझे आईडिया नहीं है लेकिन जैसे मुझे ऊपर से इंटरेक्शन मिले ऐसे ही हम काम कर रहे हैं जिससे मेंटेनेंस का काम बहुत काम किया जा सके और उपभोक्ताओं को बहुत अच्छी विद्युत सप्लाई दी जा सके, अभी हम देख रहे हैं तो हमारा टेंपरेचर 82 व 83 सेल्सियस तक चला जाता था लेकिन यह छिड़काव करने के बाद वह 76 या 78 के आस-पास लहर ले रहा है 80 तक क्रॉस नहीं कर रहा है, कूलर लगाना भी एक तरीका है जिससे की टेंपरेचर को मेंटेन किया जा सके एवं पानी वाला भी एक तरीका है और अगर इसके बाद भी टेंपरेचर ठीक नहीं होता यह टेंपरेचर की थोड़ी सी लिमिट बढ़ती है तो हम कूलर लगाने के बारे में भी सोचेंगे।