यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में उस समय सनसनी फैल गई जब एक छात्रा स्कूल जा रही थी तभी अचानक से उसके ऊपर किसी ने हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
दलित छात्रा के ऊपर लाठी-डंडों से हुआ हमला
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब कॉलेज जाते समय सरेराह एक बीए फर्स्ट ईयर की दलित छात्रा पर गांव के ही मां बेटे ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। जिसके चलते आसपास के लोगों ने जहाँ मौके पर पहुंचकर किसी तरह छात्रा की जान बचाई और घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया तो वहीं मौका पाकर मां बेटा घटनास्थल से फरार हो गए। दरअसल आपको बता दे की ककरौली थाना क्षेत्र के खुजेड़ा गांव निवासी एक बीए फर्स्ट ईयर की दलित छात्रा मानसी पर गांव की ही एक महिला मोनी और उसके बेटे गोली उर्फ कृष ने लाठी डंडे से उस समय हमला कर दिया जब छात्रा सुबह सवेरा अपने घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी उसी समय खुजेड़ा बस अड्डे के पास छात्रा पर मां बेटे ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। जिसके चलते आसपास के लोगो ने मौके पर पहुंचकर जहां छात्रा की जान बचाई तो वही गंभीर रूप से घायल छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इसी दौरान मौका पाकर मां बेटे घटनास्थल से फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक़ इस मामले में घायल छात्रा के परिजनों द्वारा ककरौली थाने में जहाँ लिखित शिकायती पत्र देते हुए आरोपी मां बेटे पर कार्रवाई की मांग करी तो वही पुलिस ने भी तुरंत आरोपी मां बेटे के विरुद्ध धारा 323, 504, 506 और एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी मां बेटे की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।